shikshan sahitya

All Exam study material,Educational Info,job,Examimp,latest Gk,Tet,Tat,Talati,Police

EPF Tax: विरोध के आगे झुकी सरकार, अरुण जेटली ने वापस लिया प्रस्ताव





नई दिल्ली। ईपीएफ पर टैक्स लगाने वाली मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध के बाद टैक्स प्रस्ताव को वापस ले लिया है। लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान देते हुए कहा कि ईपीएफ निकासी पर टैक्स नहीं लगेगा।
आम बजट में सरकार के इस फैसले के जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद सरकार को इस पर सफाई देनी पड़ी थी। वहीं जेटली ने कहा कि एनपीएस पर टैक्स लागू रहेगा।
वित्त मंत्री ने इस मसले पर बरकरार संशय को खत्म कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। विपक्ष के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री से ईपीएफ मामले में दोबारा विचार करने को कहा था।
गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि में टैक्स के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और टैक्स को वापस लेने की मांग की गई। केंद्र सरकार ने बजट में ईपीएफ से 40 फीसदी से ज्यादा की निकासी पर टैक्स का ऐलान किया था।