CURRENT AFFAIRS
�� भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक अखिल शर्मा को 'अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.
��भारत सोमालिया के तट पर चोरी पर बने संपर्क समूह (Contact Group on Piracy off the Coast of Somalia (CGPCS)) के तहत समुद्री स्थिति जागरुकता पर कार्य समूह का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
��'द मार्शियन', 'ग्लैडिएटर' व 'ब्लैड रनर' सरीखी अति सफल फिल्मों के निर्देशक रिडले स्कॉट को अमेरिकन सिनेमाथिक अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा किया गया.
��उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सदस्यों एवं साथी राष्ट्रों ने विशालतम संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास एनाकोंडा-16 पोलैंड में आरंभ किया.
��रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को “ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप” (order of friendship) सम्मान से सम्मानित किया.
��प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका की ओर से जारी 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर'-2016 सूची में एकमात्र भारतीय उमेश सचदेव को जगह मिली है.
��इंटरनेट सर्च इंजन गूगल और टाटा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से पहल करके "इंटरनेट साथी" का कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शुभारम्भ किया.
��केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की कि राजस्थान स्थित भारतीय रिज़र्व बटालियन का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जायेगा. अब इसे महाराणा प्रताप रिज़र्व बटालियन के नाम से जाना जायेगा