shikshan sahitya

All Exam study material,Educational Info,job,Examimp,latest Gk,Tet,Tat,Talati,Police

अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में हैं तो अब आपकी मौज आने वाली है, दर में ख़ास कटौती

अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में हैं तो अब आपकी मौज आने वाली है, दर में ख़ास कटौती

क्या आप का एकाउंट एक्सिस बैंक में एकाउंट हे

देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपनी ऋण दर में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है।



कटौती शनिवार (17 दिसंबर) से प्रभावी हो गई है। एक्सिस बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि एक दिन के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर इसे 8.55 प्रतिशत कर दिया है। वहीं अन्य सभी प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित दर 17 दिसंबर से लागू होंगी। एक साल की एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत किया गया है।

यह दर आवास ऋण सहित अन्य प्रमुख उत्पादों के लिए ब्याज दरें तय करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है। एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर 8.55 प्रतिशत कर दी गई है वहीं तीन माह की एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत, छह महीने के लिये 8.85 प्रतिशत और एक साल के लिये 8.90 प्रतिशत होगी। दो साल और तीन साल की ऋण अवधि के लिये यह दर क्रमश: 8.95 प्रतिशत और 9 प्रतिशत होगी। एमसीएलआर आधारित रिण दर इस साल जून से प्रभाव में आई हैं इससे पहले आधार दर चलन में थी।

क्या आप का एकाउंट एक्सिस बैंक में एकाउंट हे