जागरण जोश दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है.
इसमें आज के करेंट अफेयर्स–
1. निम्न में से किस भारतीय लेखक ने मई 2016 में घोषित ‘स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड’ जीता?
a) सुदीप्ता भट्टाचार्य
b) अदिति कृष्णा कुमार
c) बी एस जोसेफ
d) चंचल मुखर्जी
2. निम्न में से किस भारतीय वैज्ञानिक को प्रतिष्ठित ‘स्प्रिंगर थीसिस पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
a) अर्नब डे
b) जिग्नेश द्विवेदी
c) देवेन्द्र त्रिपाठी
d) अनिल अग्निहोत्री
3. 29 मई 2016 को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया गया, इसका विषय निम्न में से क्या था?
a) शांति के लिए एकता
b) हमारे नायकों का सम्मान
c) विश्व शांति का प्रयास
d) शांति सैनिक और हमारा प्रयास
4. वह खिलाड़ी जिसे आईपीएल-9 के पुरस्कारों की घोषणा में ‘पर्पल कैप’ से पुरस्कृत किया गया?
a) एबी डेवेलियर्स
b) वरुण प्रधान
c) अमित ओझा
d) भुवनेश्वर कुमार
5. शिक्षकों एवं राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता से सम्बंधित ‘मालती देवी ज्ञान पीठ पुरस्कार’ निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बंधित है?
a) हरियाणा
b) उत्तराखंड
c) उत्तर प्रदेश
d) पंजाब
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के दावणगेड़े जिले में 29 मई 2016 को उज्व्गयाला योजना का उद्घाटन किया. इस योजना की शुरूआत निम्न में से किस वर्ष हुई?
a) वर्ष 2016
b) वर्ष 2015
c) वर्ष 2014
d) वर्ष 2013
7. पीएमओ इंडिया वेबसाइट को मई 2016 से बहुभाषीय बना दिया गया. इसके तहत अब यह कुल कितने भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी?
a. दस
b. छह
c. सात
d. नौ
8. मई 2016 में निम्न में से किस नौ-सेना अधिकारी ने कोच्चीस में दक्षिण नौसेना कमान के फ्लैग आफिसर कमांडर इन चीफ का पद भार ग्रहण किया?
a. ए. आर. कार्वे
b. वीके सिंह
c. जयंत सिन्हा
d. रोमेश भंडारी
9. रियो ओलंपिक हेतु सीमा पूनिया ने मई 2016 में क्वालीफाई किया. सीमा पूनिया निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं?
a. एथलीट
b. लंबी कूद
c. डिस्कस थ्रो
d. हैमेर थ्रो
10. 29 मई 2016 को संपन्न आईपीएल-9 के पुरस्कारों में निम्न में से किस खिलाड़ी को सर्वाधिक छक्के लगाने हेतु पुरस्कृत किया गया?
a) क्रिस गेल
b) बेन कटिंग
c) विराट कोहली
d) एबी डेवेलियर्स
11. मशहूर अभिनेता सुरेश चटवाल का 28 मई 2016 को निधन हो गया. उन्हें निम्न में से किस टीवी के शो में कमिश्नर की भूमिका हेतु काफी लोकप्रियता हासिल हुई?
a) एफआईआर
b) चंद्रकांता
c) अलिफ़-लैला
d) परमवीर चक्र
12. भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य द्विपक्षीय वायु सेना अभ्यास 24 मई, 2016 से प्रारम्भ हुआ. इसे निम्न में से क्या नाम दिया गया है?
a) एक्स डेजर्ट ईगल-1
b) एक्स डेजर्ट ईगल-2
c) एक्स डेजर्ट ईगल-5
d) एक्स डेजर्ट ईगल-99
13. मई 2016 में आयोजित चैंपियंस लीग के खिताबी मुकाबले में निम्न में से किस टीम ने खिताब पर कब्जा किया?
a) रियल मैड्रिड
b) एटलेटिको मैड्रिड
c) मोहन बागान
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. निम्न में से किस व्यक्ति को मई 2016 में रोमानिया के लिए भारत का राजदूत नियुक्त किया गया?
a) डॉ. सुजाता सॉय
b) डॉ. एवीएस रमेश चंद्रा
c) डॉ. निशा शाजपाल
d) डॉ. एन टी सिंह
15. निम्न में से कौन सा राज्य जाट आरक्षण के मुद्दे के कारण मई 2016 में चर्चा में रहा?
a) बिहार
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) हरियाणा
उत्तर:
1. b. अदिति कृष्णा कुमार
2. a. अर्नब डे
3. b. हमारे नायकों का सम्मान
4. d. भुवनेश्वर कुमार
5. d. पंजाब
6. a. वर्ष 2016
7. b. छह
8. a. ए.आर. कार्वे
9. c. डिस्कस थ्रो
10. c. विराट कोहली (38 छक्के)
11. a. एफआईआर
12. b. एक्स डेजर्ट ईगल-2
13. a. रियल मैड्रिड
14. b. डॉ. एवीएस रमेश चंद्रा
15. d. हरियाणा