LATEST CURRENT AFFAIRS
• वह महिला टेनिस खिलाड़ी जिन्हें डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया: मारिया शारापोवा
• विश्व की सबसे लम्बी और सबसे गहरी रेल सुरंग ‘गोथार्ड’ आलप्स पर्वतमाला के जितने नीचे स्थित है: 2.3 किलोमीटर
• वह क्षेत्र जहां गैर यूरोपियों के अनाधिकृत प्रवेश पर उन्हें हिरासत में नहीं लिया जायेगा: शेनगेन क्षेत्र
• भारतीय मूल के वह प्रोफेसर जिन्हें क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा जून 2016 में ‘रेजियस प्रोफेसरशिप’ से सम्मानित किया गया: लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य
• सेंसरशिप को लेकर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ जून 2016 में विवादों में रहा. वह व्यक्ति जो इस फिल्म के निर्देशक हैं: अनुराग कश्यप
• केन्द्र ने योग को प्रोत्साहन देने हेतु जिस वर्ष से अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया: वर्ष 2017
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के दौरान जून 2016 में मैक्सिको पहुंचे. प्रधानमंत्री स्तर पर यह मैक्सिको यात्रा जितने वर्षों बाद हुई: 30 वर्ष
• ग्रीन कांसेप्ट आधारित स्टेट डाटा सेंटर का शुभारंभ करने वाला भारत का अग्रणी राज्य: हिमाचल प्रदेश
• राजस्थान सरकार ने वायु गुणवत्ता सूचकांक जाँच हेतु जिस मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया: राज वायु
• केके कात्याल का 8 जून 2016 को दिल्ली में निधन हो गया. वे जिस पेशा से संबंध रखते थे: पत्रकार
• पेरिस जलवायु समझौता पर हस्ताक्षर करने के अमेरिकी दावे का जून 2016 में जिस देश ने खंडन किया: भारत
• भारत ने जिस देश के साथ मिलकर 400 मिलियन डॉलर के खर्च से पूरे देश को सौर ऊर्जा से लैस करने की योजना बनाई है: अमेरिका
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, एशिया में जून 2016 में जिस देश ने एड्स पीड़ित मां से रोग का वाइरस बच्चे में जाने से रोकने में सफलता पाई: थाईलैंड
• ‘द मार्शियन', 'ग्लैडिएटर' व 'ब्लैड रनर' सरीखी अति सफल फिल्मों के निर्देशक निम्न में से कौन हैं, जिनके नाम की घोषणा जून 2016 में 30वें अमेरिकन सिनेमाथिक अवार्ड हेतु की गई: रिडले स्कॉट
• वह क्रिकेट स्टेडियम जिसमें दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से देश के पहले चार दिवसीय क्रिकेट मैच की योजना है: ईडन गार्डन, कोलकाता
Home
gk
GSSB/GPSC/PSI/TET/TAT/HTAT/CLERK/TALATI ALL EXAM FOR PREPARATION MOST IMP LATEST CURRENT AFFAIRS