IMPORTANT YOJNA
✅1. प्रधानमंत्री जन धन योजना (28 अगस्त 2014 100% वित्तीय समावेशन हासिल करने हेतु 22 करोड़ खाते खोले गए. स्लोगन-मेरा खाता भाग्य विधाता
✅2. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना (25 सितम्बर 2014) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीबी कम करने के लिए आजीविका के अवसर एवं कौशल विकास के माध्यम से इसे हासिल किया ग्रामीण विकास एवं आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित
✅3. सबके लिए आवास योजना –शहर (25 जून 2015) सभी पात्र व्यक्तियों को 2022 तक आवास उपलब्ध कराना इसके अलावा इसे सरदार पटेल शहरी आवास मिशन भी कहा जाता है एक केन्द्र प्रायोजित योजना है और इसके 4 घटक हैं
✅4. डिजिटल भारत (26 अगस्त 2014) डिजिटल सशक्त अर्थव्यवस्था का ज्ञान प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय ई-शासन योजना का परिष्कृत संस्करण 1 लाख करोड़ रुपये की योजना और 9 प्रभावित क्षेत्रों में
✅5. मेक इन इण्डिया (25 सितम्बर 2014) भारत को एक वैश्विक विनिर्माण हब बनाने के लिए विनिर्माण क्षेत्र का 10% से अधिक का विकास करने के लिए प्रति वर्ष 1 करोड़ रोजगार पैदा करेगा
Www.shikshansahitya.in
✅6. स्किल इण्डिया (15 जुलाई 2015) कौशल विकास के प्रयासों को फास्ट ट्रैक करने के लिए एक समग्र संस्थागत ढांचा प्रदान करता है 2022 तक 300 मिलियन लोग कुशल हो जायेंगें चार पहल का शुभारंभ किया गया
✅ 7. मुद्रा बैंक योजना (8 अप्रैल 2015) माइक्रो इकाइयों के विकास और पुनर्वित्त एजेंसी लिमिटेड के लिए कार्य करती है. 50000 से 10 लाख रुपये तक का लोगों को ऋण उपलब्ध कराती है. इसकी तीन श्रेणियां शिशु, किशोर व तरुण है
✅8. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना(25 जुलाई 2015) ग्रामीण विद्युतीकरण 100% प्राप्त करने के लिए सम्मिलित राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना 76000 करोड़ रुपए का परिव्यय
✅9. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (2 जुलाई 2015) 2020 तक पानी की क्षमता प्राप्त करने के लिए मौजूदा कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ने के माध्यम से हासिल किया जाएगा 2015-20 के लिए 50000 करोड़ रुपए का परिव्यय
✅10. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (19 फ़रवरी 2015) कृषि उत्पादकता में सुधार उचित पोषक तत्वों का उपयोग करके हासिल स्लोगन: स्वस्थ धरा खेत हरा
✅11. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (22 जनवरी 2015) लिंगानुपात में गिरावट के मुद्दे के समाधान के लिए बालिकाओं के जन्म पर जश्न मनाने और उसे शिक्षा सक्षम करने के लिए अब तक 2 चरणों में 161 जिलों में इसका चयन किया गया
✅12. मिट्टी तेल के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना(1 अप्रैल 2016) पीडीएस के माध्यम से मिट्टी तेल के वितरण में लीकेज प्लग करने के लिए सब्सिडी की राशि लाभार्थी खातों में स्थानांतरित करने हेतु 8 राज्यों के चयनित 26 जिलों में लागू
Www.shikshansahitya.in
✅13. स्वच्छ भारत मिशन (2 अक्टूबर 2014) 2019 तक भारत को 100% खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मैला ढोने की प्रथा का उन्मूलन भी इसका एक हिस्सा है इसका मुख्य फोकस व्यवहार परिवर्तन पर है
✅14. स्वर्ण भारत योजना (5 नवंबर 2015) घरेलू भंडार के उपयोग द्वारा सोने के आयात को कम करने के लिए तीन स्वर्ण संबंधित योजनाएं हैं गोल्ड मुद्रीकरण और गोल्ड बॉन्ड योजनाएं और भारतीय सोने के सिक्के इसमें शामिल हैं.
✅15. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (9 मई 2015) यह एक दुर्घटना बीमा योजना है यह दुर्घटना के कारण मृत्यु और विकलांगता को कवर करता है 12 रुपये के प्रीमियम से 1-2 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करता है
✅16. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (9 मई 2015) जरूरतमंदों को जीवन बीमा प्रदान करने के लिए 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करता है जीवन बीमा निगम द्वारा प्रशासित
✅17. अटल पेंशन योजना (9 मई 2015) काम कर रहे गरीबों की बुढ़ापा इनकम सुरक्षा बढ़ाने के लिए पीएफआरडीए द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़ा हुआ प्रति माह 1000 5000 रुपये के बीच निश्चित पेंशन मिलेगा
✅18. स्मार्ट सिटी मिशन (25 जून 2015) शहरी क्षेत्रों को और अधिक रहने योग्य और समावेशी बनाने के लिए शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण पर फोकस करना 2015-20 के दौरान 48000 करोड़ रुपए का परिव्यय
✅19. अमरुत योजना (25 जून 2015) अमरुत- कायाकल्प और शहरी विकास के लिए अटल मिशन 500 कस्बों और शहरों में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए जनसंख्या और लोकप्रियता के आधार पर शहरों का चयन 2015-20 के लिए 50000 करोड़ रुपए का परिव्यय
✅20. हृदय योजना (21 जनवरी 2015) हृदय - विरासत विकास और संवर्धन योजना विरासत स्थलों के समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए चरण 1 में 500 करोड़ रुपये की लागत से 12 शहरों को विकसित किया जाएगा
✅21. नमामि गंगा योजना (14 मई 2015) यह एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन है इसका मुख्य फोकस प्रदूषण नियंत्रण और सामाजिक-आर्थिक विकास पर है राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के तहत कार्यान्वित
✅22. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (18 फ़रवरी 2016) यह एक नयी कृषि बीमा योजना है मौजूदा योजनाओं की कमियों पर काबू खरीफ फसल पर 2016 से लागू किया जाएगा इसका प्रीमियम - 2% (खरीफ), रबी (1.5%) और वाणिज्यिक फसलों (5%)
✅23. सांसद आदर्श ग्राम योजना (11 अक्टूबर 2014) ग्राम स्वराज के आदर्श का एहसास करने के लिए एमपीएलएडीएस के तहत ग्राम विकास योजना 1 आदर्श ग्राम मार्च 2016 तक तथा 3 आदर्श ग्राम मार्च 2019 तक
✅24. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए इंद्रधनुष योजना (अगस्त 2015) यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के ढांचें में सुधार करने के लिए है सुधार की सात रणनीतियां इसमें शामिल हैं बैंक बोर्ड ब्यूरो तथा संरचनात्मक सुधारों की स्थापना भी इसमें शामिल है
✅25. टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष (25 दिसंबर 2015) 2020 तक सभी बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 7 घातक बीमारियों के लिए कवरेज
✅26. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन (21 फरवरी 2016) स्मार्ट शहरों की लाइन पर स्मार्ट गांव विकसित करने के लिए 3 वर्षों में 300 समूह विकसित 5142 करोड़ रुपए का परिव्यय
✅27. प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना (1 मई 2016) 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए 1600 रुपये प्रति परिवार को वित्तीय सहायता 3 साल के लिए 8000 करोड़ रुपये का आवंटन
✅28. स्टैंड अप इण्डिया,स्टार्ट अप इण्डिया (15 अगस्त 2015) स्टार्ट-अप हेतु बैंक वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं पर लागू उद्यमिता और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी
✅29. नई मंज़िल योजना (8 अगस्त 2015) अल्पसंख्यकों के शैक्षिक व आजीविका की जरूरत है का पता करने के लिए इसका मुख्य फोकस 17-35 आयु वर्ग के कौशल विकास पर होगा
✅30. सेतु भारतम परियोजना (4 अप्रैल 2016) 2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए 208 आरओबी का निर्माण किया जाएगा 10200 करोड़ रुपए का परिव्यय.
Www.shikshansahitya.in